
देहरादून : विकासनगर आज दिनांक 08-02-2024 को कोतवाली विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई की शक्ति नहर ढालीपुर इंटेक में एक महिला का शव तैर रहा है।
इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक विकास नगर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा जल पुलिस की मदद से उक्त शव को नहर से बाहर निकल गया।
बरामद शव की पहचान रजिया पुत्री शौकत निवासी जीवनगढ़ डाकपत्थर, कोतवाली विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक युवती की दिनांक 06.02.24 को कोतवाली नगर पर गुमशुदगी दर्ज हुई थी।
मौके पर ही मृतक रजिया का पंचायतनामा की कार्रवाई की गई तथा शव को वास्ते पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

