उत्तर प्रदेश

मेले का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण।

चंदौली :  बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर कल मौनी अमावस्या पर होने वाले स्नान व मेले को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने अधिकारियो संग बलुआ गंगा घाट का निरीक्षण कर ब्यवस्थाओ का जायजा लिया।

गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से जानकारी लेते हुए मौजूद अधिकारीयों व कर्मचारीयों को गंगा नदी में स्नान व मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारीयों को जानकारी दिया उन्होंने कहा कि स्नान व मेले में सभी विभागों के लोग मौजूद रहेंगे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

जिलाधिकारी ने गंगा नदी में बैरिकैटिंग खोया पाया केन्द्र, महिला चेन्जिग रूम, शौचालय घाट की साफ – सफाई आदि ब्यवस्था का जायजा लेते हुए घाट पर गोता खोर एनडीआरएफ की टीम जल पुलिस स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम में दवा के साथ एंटी वेनम एम्बुलेंस महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम अस्थाई शौचालय वन विभाग द्वारा जगह जगह पर अलाव जल निगम द्वारा पानी घाट पर चौतरफा प्रकाश की ब्यवस्था लाउडस्पीकर पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्गों के झाड़ियों की साफ सफाई आने वाले मार्गो की मरम्मत मेले में फायर ब्रिगेड आदि व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने पुलिस विभाग को कहा सभी लोग तैयार रहे श्रद्धालुओ के साथ प्रेम के साथ पेश आए चोर उचक्कों से सतर्क रहे आने जाने वाले रास्ते व स्नान करने वाले घाट पर भीड़ न हो, लोग लगातार आते जाते रहे। बैरिकैटिंग पर पुलिस तैनात रहे मेले मे भारी वाहन न प्रवेश करे। वही गंगा घाट पर लगी बैरिकैटिंग के बाहर कोई गहरे पानी मे न जाय। घाट पर एनडीआरएफ एवं गोता खोर की टीम 24 घण्टे तैयार रहे मुस्तैदी के साथ इस स्नान को सफल बनाने के लिए तैयार रहे पुल से आने जाने वाले बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश बलुआ थाना प्रभारी को दिया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा क्षेत्राधिकारी रघुराज जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी आनन्द सिंह पीडब्ल्यूडी एक्सीयन राजेश कुमार डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा प्रभारी चिकित्साधिकारी रितेश कुमार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा जेई बिजलीं सुभाष यादव सेक्रेटरी आनन्द यादव लेखपाल शिवप्यारे दूबे आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट… शमशेर चौधरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button