आरपीएफ और बाल संरक्षण इकाई ने डीडीयू जंक्शन से चार बच्चों को किया रेस्क्यू।
चंदौली : रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत तथा बाल संरक्षण अधिकारी किशन कुमार वर्मा के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू बाल संरक्षण ईकाई चन्दौली तथा एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट चन्दौली के द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन एवं इसके आस-पास रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को राहत एवं बचाव हेतु पुनर्वास योजना के दृष्टिगत एक रेस्क्यू अभियान चलाकर कुल 4 नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू किया गया ।
रेस्क्यू किये गये उपरोक्त सभी बच्चों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाईल्ड लाईन डीडीयू स्टेशन को सुपुर्द किया किया गया। उपरोक्त अभियान में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक निशांत कुमार कस्बा चौकी मुगलसराय से प्रभारी उ.नि.हरिकेश एवं उ.नि.जगतधारी बाल संरक्षण ईकाई के अकित सिंह भईया लाल एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चन्दौली राम जी धुसिया शिव कुमार कार्तिक चौधरी तथा शिल्पी सिंह काउंसलर बाल संरक्षण ईकाई मौजूद रहें।