देहरादून : पीएसीएल इन्वेस्टर्स की बकाया राशि तथा पीएसीएल में हुऐ भारी अनियमितता के खिलाफ आज आल इण्डिया इन्वेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन के वैनर तले जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर अविलम्ब बकायेदारों का भुगतान करने की मांग की है ।अकेले देहरादून मे कम्पनी की हजारों करोड़ रूप की सम्पत्ति एवं भूमि मौजूद है ।
जिलाधिकारी की जगह मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
प्रदर्शन में सुधादेवली ,रामेंश्वर प्रसाद ,गोविन्द ,बी एस नेगी सन्दीप पाल ,सोहनसिंह ,नीमा ,सोमसिंह ,सरला ,पार्वती ,सतेश्वरी सन्दीप ,राजेन्द्र पुरोहित ,कमरूद्दीन ,अनन्त आकाश ,विजय भट्ट ,शैलेन्द्र ,इस्लाम आदि मौजूद थे ।