देहरादून : आम आदमी पार्टी द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे प्रदेश कार्यालय पर झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी ने कहा कि आज भारत के सभी नागरिकों को गणतंत्र का महत्व जानना अति आवश्यक हो चुका है। संविधान अध्ययन के बिना हम आजाद भारत मे भी अनभिज्ञ गुलामी की अनुभूति करते है, आज संविधान के विरूद्ध जाकर देश मे वैमनस्य, द्वेष व असमानता का वातावरण विकसित कर सरकार जनता के प्रति जवाबदेही से सभी का ध्यान भटका रही है।
इस मौके पर डाॅ• शुएब अंसारी, जितेन पंत, अशोक सेमवाल, विपिन नेगी, डी•के पाल, रविन्द्र आनंद, दीप्ति रावत, श्यामलालनाथ, सुधा पटवाल,खुर्शीद, रविन्द्र चौधरी, संदीप हैरिस, यामिनी, कासिम चौधरी, महिपाल, श्रीकृष्ण राजपूत,सीमा कश्यप, सुदेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।