देहरादून : तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज बहुत ही हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वजारोहण से हुई |
विद्यालय हेडमास्टर, रमन कौशल थापा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।
इसके पश्चात कक्षा नौवीं के छात्र तन्मय जांगिड़ और कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा निधि सिंह ने गणतंत्र दिवस के विषय में अपने विचार रखे। विद्यालय के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जो बहुत ही सराहनीय था और देशभक्ति गीतों ने तो सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
वरिष्ठ शिक्षक निखिल रावत ने देशभक्ति कविता का वाचन किया। अंत में हेडमास्टर ने गणतंत्र दिवस के विषय पर छात्रों को संबोधित किया और उनका मार्गदर्शन किया।