नई दिल्ली : विश्वविद्यालयों या डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक आचार्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आज यानी सोमवार, 22 जनवरी 2024 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएसी आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर निर्धारित अंतिम तिथि 21 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।
आरपीएससी द्वारा हाल ही में 10 जनवरी 2024 को जारी अधिसूचना के अनुसार हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, सामान्य संस्कृत, साहित्य, व्याकरण, धर्मशास्त्र, ज्योतिष गणित, यजुर्वेद, ज्योतिष फलित, ऋग्वेद, सामान्य दर्शन, भाषा विज्ञान और योग विज्ञान विषयों के लिए कुल 200 सहायक प्रोफेसर की भर्ती की जानी है।
rpsc.rajasthan.gov.in करें अप्लाई।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ऑनलाइन आवेदन सेक्शन में जाना होगा और यहां पर दिए गए लिंक या सीधे राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण (OTR) करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान आवेदन के समय ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये ही है।
आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में पीजी के साथ यूजीसी नेट या राजस्थान स्लेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।
राजस्थान में एनिमल अटेंडेंट बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर (RSMSSB) की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए पात्रता रखते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या ssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 तय की गयी है।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से दसवीं (10वीं) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में पढ़ने व लिखने का ज्ञान हो और साथ ही राजस्थान राज्य की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट/ एडवर्टीजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर Direct Recruitment of Animal Attendant 2023 के आगे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
अब अभ्यर्थी पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करके अन्य जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड करें।
अंत में भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के साथ ही जनरल एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/ एसटी/ ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।