
देहरादून : सड़क सुरक्षा एवं वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में देहरादून संभागान्तर्गत प्रवर्तन दलों, टास्क फोर्स, इंटरसेप्टर दलों, बाईक स्क्वाड द्वारा दिनांक 19-08-2025 से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभी तक चलाये गये चैकिंग अभियान के तहत कुल 997 वाहनों के चालान किये गये जिसमें से 133 वाहनों को सीज किया गया।
अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही के तहत शराब / नशे का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर 22 वाहन चालकों के चालान कर उनको पुलिस की सुपुदर्गी में दिया गया तथा वाहनों को सीज किया गया।
अभियान के तहत 17 नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर चालान कर वाहन को सीज किया गया तथा संबंधित नाबालिगों के अभिभावकों को भी नोटिस भेजे जा रहे हैं।
कार्यालयवार देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, रुड़की, हरिद्वार एवं टिहरी में की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :
कुल चालान बन्द वाहन वाहनें
नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के अभियोग में की गयी कार्यवाही।
देहरादून में एआरटीओ (प्रवर्तन) पंकज श्रीवास्तव, ऋषिकेश में सुश्री रश्मि पंत, हरिद्वार में सुश्री नेहा झा, रुड़की में श्री कृष्ण चन्द्र पलाड़िया, विकासनगर में श्री अनिल नेगी एवं टिहरी में सतेन्द्र राज के नेतृत्व में उक्त अभियान चलाया गया जिसमें इंटरसेप्टर दल एवं टास्क फोर्स भी सम्मिलित थे।

