बिहार

शादी कर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी का एक्सीडेंट, दुल्हन समेत 4 की मौत।

वैशाली : बिहार के वैशाली के जंदाहा प्रखंड के पनसला चौक के निकट ट्रक और कार की भीषण टक्कर में एक बच्ची और तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं चालक समेत तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में बबीता देवी, 8 साल की सोनाक्षी कुमारी, मोना देवी और एक नवविवाहिता शामिल है. ये सभी नवगछिया से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

वैशाली में चार लोगों की दर्दनाक मौत: घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को अहले सुबह महिसोर थाना क्षेत्र के जंदाहा समस्तीपुर मेन रोड पर पनसलवा चौक के नजदीक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए है।

“डिजायर गाड़ी में सात लोग थे. दूल्हा दुल्हन दोनों थे. दूल्हा गंभीर रूप से जख्मी है. दुल्हन की मौत हो गई है. अगुआ की भी मौत हो गई है.”- नंद लाल, मृतक के परिजन।

शादी की अगली सुबह दुल्हन की मौत: जख्मी दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और चालक निखिल कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. सभी लोग शादी समारोह के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे थे. शादी की अगली सुबह दुर्घटना में दुल्हन की मौत से कोहराम मचा है।

ट्रक चालक फरार: महिषौर थाने की पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताया गया कि दीनानाथ कुमार की शादी के लिए सभी लोग नवगछिया गए थे. शादी होने के पश्चात सभी लोग लौट रहे थे. इसी दौरान हादसे में चार की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

हादसों भरा मंगलवार: बिहार में मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा. गया में भी दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां स्कॉर्पियो के तालाब में गिरने से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ रही थी और झपकी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हुई और इस तरह की घटना घटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
08:33