उत्तराखंडगढ़वालराजनीति

बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती का 68वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।

उत्तरकाशी : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती का 68 वा जन्मदिन नगर पालिका बड़कोट स्थित खत्री गेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं ने जनकल्याण दिवस के रूप में केक काटकर मनाया, संजय खत्री ने बसपा शासन काल में हुए कार्यों और बसपा रीति नीति के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया, और कार्यकताओं को संगठन को मजबूत बनाने हेतु गुण भी बताएं। खत्री ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी किसी एक जाति विशेष की पार्टी नहीं है यह सर्व समाज की पार्टी है जो सर्व समाज का विकास करती आई है। इसी रती नीति को देखते हुए समस्त कार्यकर्ताओं ने बसपा संगठन को मजबूत बनाने हेतु प्रण लिया।

नगर में स्थित सरकारी अस्पताल में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल स्टाफ और मरीजों को फल फ्रूट वितरण किए और बसपा सुप्रीमो की लंबी उम्र की प्रार्थना की।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अमर दास, जिला प्रभारी विनोद शाह, अध्यक्ष मति बिमला देवी, नगर प्रभारी चंद्र मोहन रोंगटा, नगर उपाध्यक्ष सूर्यपाल, पुरोला विधानसभा उपाध्यक्ष दीवान दास, नगर प्रभारी पूर्णा देवी, नगर सचिव मति बबिता, यमनोत्री विधानसभा अध्यक्ष बचन दास, विधान सभा सचिव हरी लाल, पवन, मुरली, राधे कोठरी, मनोज, आशीष, बिट्टू सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button