उत्तराखंड
राज्य में वैन्डर्स जोन क्षेत्र चिन्हित करे सरकार।
देहरादून : आज विभिन्न राजनैतिक दलों ,मजदूर संगठनों तथा सामाजिक संगठनों ने रेहड़ी, पटरी,फुटपाथ व्यवसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ तथा उन्हें यथावत रोजगार करने देहरादून सहित राज्य में इनके लिऐ सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुसार वैन्डर्स जोन घोषित करने जहाँ उनका रोजगार चल सके घोषित करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या पीड़ितों ने न्यू इन्दिरा मार्केट नजदीक गांधी पार्क में एकत्रित होकर जलूस की शक्ल में एकत्रित हुऐ जहाँ सभा हुई जिसे विभिन्न वक्ताओं ने सम्बोधित किया ।प्रदर्शन में सीपीएम ,सपा ,जेडीएस ,सीआईटीयू ,भीम आर्मी ,एटक , चेतना मंच ,इफ्टा ,जनवादी महिला समिति ,उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम ,एस एफ आई ,अम्बेडकर युवा समिति,उतराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी आदि अनेक संगठन शामिल थे ।