उत्तर प्रदेशक्राइम
भूमि विवाद के दौरान इंस्पेक्टर को गोली मारी।
कासगंज : खेत पर दो पक्षों में विवाद के दौरान दबंगों ने बुधवार रात ताबड़तोड़ फायरिंग की, इंस्पेक्टर को गोली मारकर दबंग फरार हो गए, आरोपित पक्ष के दो बेटे जिला बदर है, इंस्पेक्टर को दिल के ऊपर कंधे में गोली लगी है, उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है।
शिवपाल और ऋषिपाल पक्ष में 10 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, ऋषिपाल पक्ष दबंग है, राजस्व विभाग की जांच के बाद पुलिस ने शिवपाल पक्ष को पिछले दिनों कब्जा दिलाया था, बुधवार को शिवपाल फसल को पानी दे रहे थे, आरोप है कि ऋषिपाल पक्ष पहुंचा और पाइप लाइन काट दी, इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।