नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन।
चंदौली : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री डॉ.महेंद्र नाथ पाण्डेय विधायक रमेश जायसवाल जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया वही केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग भारत सरकार द्वारा 20 कार्यो का शिलान्यास किया गया ।
इसकी कुल लागत 2 करोड़ 23 लाख 21 हजार 936 रु0 के कार्यो का शिलान्यास कर उन्होंने कहा कि जनपद चंदौली मे सभी को मिलकर सभी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करना विकसित भारत संकल्प यात्रा की उद्देश्य है मंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी बैंन जनपद के प्रतिदिन विभिन्न गांवों में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता में बताती है और योजनाओं को लाभ लेने के लिए प्रेरित भी करती है।
विधायक रमेश जायसवाल ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं संबोधित करते हुए बताया पीएम स्वनिधि योजना पीएम विश्वकर्मा योजना पीएम उज्ज्वला योजना मुद्रा लोन आयुष्मान भारत योजना पीएम आवास योजना(शहरी)स्वच्छ भारत अभियान स्वास्थ्य विभाग श्रमविभाग सोशल सेक्टर सहित अन्यजनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाएं गये थे संबंधित स्टाल पर योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया
कार्यक्रम के अंत में गरीब असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए भारी संख्या में कंबल वितरित किया गया दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे मुख्य विकास अधिकारी एस.एन श्रीवास्तव मुख्य चिकित्साधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जिलापूर्ति अधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सोनू किन्नर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दीन दयाल उपाध्याय नगर उपास्थित रहे।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।