देहरादून : सीटू से सम्बद्ध जिला देहरादून ड्राईवर कंडक्टर यूनियन द्वारा डाकपत्थर में देहरादून से विकासनगर डाकपत्थर रूट के ड्राइवर कन्डक्टरो ने यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की नई परिवहन नीतियों जो परिवहन व्यवसायियों व ड्राइवर कंडक्टरों पर प्रभाव डालेगा।
इस अवसर पर सीटू के जिलामहामंत्री लेखराज ने कहा कि सीटू हमेशा से ही वर्कर्स के खिलाफ नीतियों का विरोध कर रही है, उन्होंने कहा कि संसद में 146 सांसदों को निलंबित कर जनविरोधी कानूनों को पास कर दिया गया जिसका सीटू विरोध करेगी और जनता के बीच जा कर मोदी सरकार को बेनकाब करेंगे
इस अवसर पर डाकपत्थर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर , महामंत्री योगेश धीमान, विनोद कुमार, विक्रांत सिंह, राहुल वर्मा, राजन कुमार, रियाज अहमद, नफीस, असलम खान, सावन कुमार, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, शमशाद अली आदि बड़ी संख्या में ड्राइवर कन्डक्टर विरुद्ध प्रदर्शन में शामिल थे।