उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

फुटपाथ व्यवसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

देहरादून : आज सीपीएम ,आयूपी ,जेडीएस, सीआईटीयू, इफ्टा, जन विज्ञान आन्दोलन ,उतराखण्ड संयुक्त परिषद, पीपुल्स फोरम उतरा खण्ड, नेताजी संघर्ष समिति, एस एफ आई, जेएमएस के प्रतिनिधियों पीड़ित रेहड़ी, पटरी, फुटपाथ व्यवसायियों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, उन्होंने प्रर्दशनकारियों को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्र हुऐ तथा फुटपाथ व्यवसायियों उत्पीड़न कै खिलाफ नारैबाजी की तथा उनको यथावत व्यवसाय करने दैनै की मांग की, इस अवसर सरकार की गरीब विरोधी नीतियों कै खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button