द्वितीय बैच के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।
छजलैट : उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के निर्देशन में जनपद मुरादाबाद के ब्लाक छजलैट व मुरादाबाद,डिलारी सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पी0आर0आई0, एस एच जी कन्वर्जेंस हेतु ग्राम प्रधान एवं वी0ओ0/ स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का द्वितीय बैच का दो दिवसीय का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण का एडीओ,सीनियर फैकल्टी अमरोहा सतेन्द्र शर्मा,प्रशिक्षक कुलवीर सिंह,मौहम्मद वसीम, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सीनियर फैकल्टी अमरोहा सत्येंद्र शर्मा ने पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायत की भूमिका एवं पंचायत की समितियां, ग्राम सभा ग्राम सचिवालय एवं सर्विस डिलीवरी आदि विषयों में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
प्रशिक्षक कुलवीर सिंह ने सतत विकास के लक्ष्यों का स्थानीयकरण कैसे करेंगे और ग्राम पंचायत की वार्षिक योजना कैसे बनाएंगे। प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम ने ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी कैसे तैयार की जाएगी आदि विषय में विस्तार पूर्वक को जानकारी दी।
प्रशिक्षण में विकासखंड छजलैट व मुरादाबाद, डिलारी के ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह के सदस्य द्वारा भाग लिया गया।
इस मौके पर सीनियर फैकल्टी अमरोहा सत्येंद्र शर्मा,प्रशिक्षक कुलवीर सिंह, मौहम्मद वसीम दीपांकर चौधरी, गायत्री,सुरेश आर्य, सतेन्द्र कुमार, ब्लाक से आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट : नसीम अहमद ।