देहरादून : समाज कल्याण छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है।
आपको बता दें कि इस वर्ष 6 दिसंबर से ही ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खोला गया था, लेकिन अभी तक आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अत्यंत ही न्यून है। जिससे इस योजना का लाभ पात्र अभिभावकों तक पहुंचाना असंभव सा नजर आ रहा है।
छात्रवृत्ति आवेदन में जो बदलाव इस बार आया है वह यह है कि आवेदन करते समय ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर आ रहा है, जो आधार कार्ड बनाते समय अभिभावकों द्वारा दिया गया था।
परंतु समस्या यह है कि वह मोबाइल नंबर वर्तमान समय में अभिभावकों के पास नहीं है, उनके द्वारा मोबाइल नंबर बदल दिया गया है।
अब इतनी बड़ी संख्या में आधार कार्ड को दूसरे मोबाइल नंबर से जोड़ते हुए अपडेट करने में बहुत अधिक समय लगने वाला है। पर्वतीय क्षेत्रों से वैसे ही नेटवर्क की समस्या आती रहती है। अभिभावकों को दूर दराज जाकर अपने बच्चों को साथ लेकर आधार कार्ड में वर्तमान नंबर जोड़ने के लिए समय की आवश्यकता है । यदि समय नहीं दिया गया तो यह योजना मात्र दिखावा समझी जाएगी। इसलिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड शासन को पत्र प्रेषित कर निवेदन किया गया है कि समाज कल्याण छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की तिथि को विस्तारित करते हुए 29 फरवरी 2024 तक बढ़ाया जाए जिससे कि सभी अभिभावकों को आवेदन करने का अवसर मिल सके।