देहरादून : थाना डालनवाला पर शिकायतकर्ता सन्दीप श्रीवास्तव नामित अधिकारी-स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तराखण्ड देहरादून/ सहायक महानिरीक्षक निबन्धन देहरादून का प्रार्थना पत्र बावत वर्ष 1979 में डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत एक भूमि संत मेहर सिंह द्वारा खरीदी गयी तथा वर्ष 1982 में संत मेहर सिंह के गुमशुदा हो जाने के बाद अप्रैल 2022 में अभियुक्त निरंकार व अभियुक्त संदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर कूटचरित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से संत मेहर सिंह के नाम से अपने नाम रजिस्ट्री करवायी तथा उसकी भूमि की अभियुक्त जयपाल सिंह ने जून 2022 में अपने पुत्र विशाल धीमान को फर्जी तरीके से उपहार पत्र कर दिया।
जिस पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर अन्तर्गत धारा- 419/420/467/468/471 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह राणा द्वारा सम्पादित की जा रही है। दौराने विवेचना विवेचक द्वारा विवेचना के क्रम में आज दिनांक 21.12.2023 को अभियुक्त जयपाल सिंह पुत्र तेलू राम व अभियुक्त विशाल कुमार धीमान पुत्र जयपाल सिंह निवासी गण- 22/3/2 तेग बहादुर रोड, जिला- देहरादून को तेगबहादुर रोड जनपद देहरादून से तथा अभियुक्त निरंकार पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी- सी-80, देवेन्द्रपुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद, उ0प्र0 व संदीप कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी कुलां, कुल्लन, फतेहाबाद, हरियाणा को मोदीनगर से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
(1) जयपाल सिंह पुत्र श्री तेलू राम निवासी- म0नं0- 22/3/2 तेग बहादुर रोड, जिला- देहरादून उम्र 72 वर्ष।
(2) विशाल कुमार धीमान पुत्र जयपाल सिंह निवासी- 22/3/2 तेग बहादुर रोड, जिला- देहरादून उम्र 39 वर्ष।
(3) निरंकार पुत्र श्री गजेन्द्र सिंह निवासी- सी-80, देवेन्द्रपुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद, उ0प्र0 उम्र 65 वर्ष।
(4) संदीप कुमार पुत्र श्री सुभाष चंद निवासी कुलां, कुल्लन, फतेहाबाद, हरियाणा उम्र 35 वर्ष।