देहरादून : दिनांक 23/12/2023 को जनपद में वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत् रहेगा।
डायवर्ट प्लान – समय प्रातः 09.00 से 14.00 बजे के मध्य।
ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले वाहनों को एयरपोर्ट तिराहा पर रोका जायेगा साथ ही देहरादून शहर
की ओर आने वाले वाहनों को यथावश्यक रानीपोखरी चौराहा से डायवर्ट किया जा सकता है ।
भानियावाला फ्लाई ओवर से हरिद्वार की ओर जाने वाहनों को भानियावाला फ्लाई ओवर पर रोका जायेगा ।
ऋषिकेश से नेपालीफार्म की ओर आने वाले वाहनों को नेपाली फार्म पर रोका जायेगा । साथ ही यथावश्यक
ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश से बाया चिल्ला होते हुए हरिद्वार की ओर डायवर्ट किया जा सकता है ।
डायवर्जन / वैरियर प्वाईंट –
1. एयरपोर्ट तिराहा।
2. भानियावाला फ्लाई ओवर।
3. नेपाली फार्म तिराहा।
नोट- ऋषिकेश से भानियावाला से हरिद्वार मार्ग पर प्रातः 08.00 से 14.00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।