उत्तर प्रदेश

संत गाडगे के 67 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर सर्व समाज ने माल्यार्पण कर दी भावहीन श्रद्धांजलि।

गाजियाबाद : स्वच्छ भारत अभियान के जनक राष्ट्रीय संत शिरोमणि संत गाडगे का 67 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर सर्व समाज द्वारा माल्यार्पण कर भावहीन श्रद्धांजलि दी।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चौधरी और विशिष्ट अतिथि निगम पार्षद डॉ पवन कुमार गौतम ने संत गाडगे  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि लोक सेवा’ दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानते थे, धार्मिक आडंबरों का प्रखर विरोध किया, भूखों को भोजन, प्यासे को पानी, नंगे को वस्त्र, अनपढ़ को शिक्षा, बेकार को घर व धर्म के नाम पर होने वाली पशुबलि के भी वे विरोधी थे।

संत गाडगे द्वारा स्थापित ‘गाडगे महाराज मिशन’ आज भी समाजसेवा के कार्य में लगे हुए हैं। 20 दिसंबर 1956 को मानवता के महान उपासक गाडगे बाबा के ब्रह्मलीन होने पर प्रसिद्ध संत तुकडो महाराज ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी एक पुस्तक की भूमिका में उन्हें मानवता के मूर्तिमान आदर्श के रूप में निरूपित कर उनकी वंदना की।

दरिद्र नारायण के लिए वे प्रतिवर्ष अनेक बड़े-बड़े अन्नक्षेत्र भी किया करते थे, जिनमें अंधे, लंगड़े तथा अन्य अपाहिजों को कंबल, बर्तन आदि भी बांटे जाते थे। सन् 2000-01 में महाराष्ट्र सरकार ने ‘संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत जो लोग अपने गांवों को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखते है उन्हें यह पुरस्कार दिया जाता है। संत गाडगे बाबा ने बुद्ध की तरह ही अपना घर परिवार छोड़कर मानव कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे थे हमारे राष्ट्रसंत गाडगे थे।

इस दौरान अध्यक्ष राम अवतार, महामंत्री रमेश चौहान, जीवन सिंह, अशोक कुमार, नाथू सिंह, मुकेश कुमार, चमन लाल, बलवीर, सतीश कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, जितेन्द्र गौड धोबी, नानक चंद, मनोज कुमार, संजय माथूर, पवन, प्रेमपाल, सुभाष चंद्र, राजेंद्र खत्री, अनिल भोले, बालवीर, श्रीचंद दिवाकर, जितेंद्र गोड धोबी, मानसिंह चौहान, सुरेन्द्र कुमार, पप्पू , रोशन लाल, विकास माथुर, चोधरी लखीराम,  नेपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, लच्छी राम वर्मा, छोटेलाल कनौजिया, श्रीपाल दिवाकर, राजीव दिवाकर, विकास माथुर, देवी शरण, लखनपाल, मागेराम, ललित कुमार, राजीव कुमार, बैजनाथ रजक, अनिल, राजेंद्र सिंह, छोटे लाल कनोजिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button