ट्रैक्टर की चपेट मे आने से युवक की मौत।
चंदौली : ट्रैक्टर की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही जुट गये मृतक विनोद साहनी 24 वर्ष सुजाबाद गावं निवासी अपने मित्र शिव चरण साहनी के साथ बुधवार के शाम कॉवर चंदौली अपने मौसी के यहाँ लड़की की शादी में गया था सुबह मोटरसाईकल से वापस अपने मित्र के साथ आ रहा था तभी बहादुरपुर गावं के समीप पीछे से आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट मे आ गया और मोरसाईकल चला रहा विनोद ट्रैक्टर की जद मे आ गया और पीछे बैठा उसका मित्र दूर जा गिरा गया उसको भी कमर मे चोट आई और विनोद लहू लुहान हो गया ट्रैक्टर चालक कुछ दुरी पर ट्रैक्टर छोड़ भाग गया मृतक के मित्र ने शिव चरण ने बताया की मिट्टी लदे ट्रैक्टर पर कोई नम्बर भी नहीं था उसके मित्र ने परिवार व पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुचे घर वाले और पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर के लिए ले गए और ट्रामा पहुंचने के कुछ देर बाद विनोद ने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई वही परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है मृतक के परिवार मे चार भाई व दो बहन है जिसमें की मृतक तीसरे नंबर पर था।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।