प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया।
रिर्पोट नसीम अहमद
नजीबाबाद। उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के निर्देशन में जनपद बिजनौर के विकासखंड नजीबाबाद सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के अंतर्गत पी0आर0आई0 एस0एच0जी0 कन्वर्जेंस हेतु ग्राम प्रधान एवं वी0ओ0/ स्वयं सहायता समूह सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच समापन किया गया। प्रशिक्षण में पंचायती राज विभाग से आदित्य उपाध्याय द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूह के अभिसरण से पंचायत के विकास में पंख लगेंगे। स्वयं सहायता समूह जहां अपनी ग्राम गरीबी न्यूनीकरण कार्य योजना बनाएंगे तो ग्राम पंचायत ग्राम गरीबी न्यूनीकरण योजना को जीपीडीपी में शामिल करते हुए ग्राम पंचायत की गरीबी काम करने के लिए कार्य करेगी इस कार्य में स्वयं सहायता समूह के सदस्य पंचायत की मदद करेगी। ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह द्वारा प्रशिक्षण की महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा हमें ज्ञान देती है वहीं प्रशिक्षण हमें क्षमता बढ़ बनता है जैसे प्रशिक्षण के बिना फौजी को यदि बॉर्डर पर भेज दिया जाए तो हमारा देश दूसरों के गुलाम हो जाएगा वैसे ही अगर ग्राम पंचायत के प्रधान और लोग प्रशिक्षण नहीं लेंगे तो गांव का विकास संभव नहीं है। प्रशिक्षक कुलवीर चौधरी द्वारा बीपीआरपीएफ के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के सदस्य किस प्रकार सर्वे करेंगे को विस्तार से समझाया। ग्राम पंचायत जालबपुर की गुदड़ की ग्राम प्रधान की ग्राम प्रधान नंदनी चौहान द्वारा अपनी सक्सेस स्टोरी के माध्यम से ग्राम प्रधानों को प्रेरित किया। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी छविनाथ सोनकर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षक ममता शर्मा एवं बबली द्वारा स्वयं सहायता समूह का गठन कैसे होता है वो का निर्माण कैसे करें एवं सीएफ के निर्माण एवं उसके कार्यों की चर्चा की गई। प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। प्रशिक्षण में सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा शर्मा ने स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठन एवं सीएलएफ का निर्माण कैसे करते है।इनके निर्माण के क्या उद्देश्य है यह कैसे कार्य करते हैं एवं ग्राम के विकास में क्या-क्या भूमिका है पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस मौके पर पंचायती राज विभाग लखनऊ से आदित्य उपाध्याय,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी छविनाथ सोनकर, ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह,सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा, प्रशिक्षक कुलवीर सिंह, बबली ममता आदि मौजूद रहे।