उत्तर प्रदेश

विश्व विकलांग दिवस को एसोसिएशन ने मनाया काला दिवस।

रिर्पोट नसीम अहमद।

स्योहारा : राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की बैठक शनिवार को नुमाइश ग्राउंड बिजनौर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा तथा संचालन जिला अध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अरबाज अंसारी ने की, नुमाइश ग्राउंड बिजनौर से दिव्यांगजन जुलूस प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा डीएम कार्यालय का घेराव कर, ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को सौपा।

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने बताया कि दिव्यांगों की संख्या दो करोड़ तथा पूरे भारतवर्ष में 11 करोड़ हैै, लेकिन दिव्यांगों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए विश्व विकलांगता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया हैै, तथा सरकार की नीतियों का विरोध किया गया तथा सरकार से दिव्यांगों की समस्याओं की ओर ध्यान देने का अनुरोध किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि दिव्यांग आयोग का गठन किया जायें, उसका अध्यक्ष दिव्यांग हो,देश व प्रदेश के मुख्यालयो के साथ प्रत्येक जनपद मुख्यालयों पर दिव्यांग भवन बनाए जाए एवं उनका संचालन दिव्यांगों द्वारा सुनिश्चित किया जाए, उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में डूडा विभाग जो तीसरी मंजिल पर है उसको नीचे शिफ्ट किया जाए जिसका लाभ दिव्यांग जनों को मिल सके तीसरी मंजिल पर होने के कारण दिव्यांगजन डूडा विभाग नहीं जा पाते तथा विभाग में प्रचलित योजना का लाभ से वंचित रह जाते है, दिव्यांगों का आरक्षण 4% से 10% किया जायें,दिव्यांगों का यूडी आईडी कार्ड देश की समस्त परिवहन निगमों जैसे बसे, ट्रेनों,जलयानो एवं वायुयानो में छूट सहित समस्त भारत में मान्य कराने की अनिवार्य व्यवस्था करायी जाए,सभी सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प बनाया जायें।

दिव्यांगों का उत्पीड़न बन्द किया जायें,सभी नगर पालिका / नगर पंचायतों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प नहीं है सभी नगर पालिका / नगर पंचायतों में रैम्प बनवाया जायें,रेलगाड़ी के 2 A/C.3A/C मैं दिव्यांगों को 90 प्रतिशत छूट दी जाए। तथा पीसीओ की तर्ज पर दिव्यांग जनों को साइबर कैफे दिए जाएं, दिव्यांगों की पेन्शन 1000 से 5000 की जायें, सभी दिव्यांगजनों के सरकारी आवास बनाये जायें, दिव्यांग कन्याओं एवं युवाओं की शादी अनुदान राशि कम से कम 2 लाख की धनराशि लाभार्थी के खाते में डाली जाए,दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को सभी प्रावधानों को अति शीघ्र से लागू किया जाए।

दिव्यांगजनों को राजनीति में आरक्षण दिया जाए। लोकसभा विधानसभा पंचायत निकाय चुनाव में दिव्यांग जनों को आरक्षण दिया जाए ताकि वह विधानसभा लोकसभा में अपने समाज की आवाज उठा सके।

इस दौरान पर गुरु वचन सिंह, अशोक कुमार, जयदेव सिंह, मास्टर शहजाद गोविंदपुर वाले, नकुल कुमार, अकबर अली, सद्दाम, शादाब सूफी जी, रियासत राजा, नौरीन, श्रीमती अलका, फूल जहां, हसीन जैदी, सजाकत हुसैन, इमरान जोज्जा, गजेंद्र सिंह, मोहम्मद शाकिर , मुकेश कुमार सैनी, अमित ठाकुर, रविता देवी, चांदनी, जमीला, बलराज सिंह, ऋषि पाल सिंह, तुलसी सिंह, शमशेर अली, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button