यातायात व्यवस्था के नाम पर दैनिक यात्रियों की सुविधा में अनदेखी।
देहरादून : आज हिन्दुस्तान हिन्दी पत्र में छपे समाचार पत्र जिसमें यह एसटीए सचिव के हवाले यह वक्तव्य छपा है कि कांवली के विक्रम रेलवे स्टेशन तक, रायपुर रोड और सहस्त्र धारा रोड़ के विक्रम सर्वे चौक तथा हाथीबड़कला व राजपुर रोड़ के विक्रम एस्ले हाल से आगे नहीं चलेंगे।
उक्त सन्दर्भ में सीपीआई (एम) देहरादून पार्टी का कहना है कि एसटीए के इस आदेश से इन सेवाओं का उपयोग करने वाले हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, बल्कि उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ेगा, ,उत्तराखण्ड खासकर देहरादून में अन्य राज्यों के मुकाबले किराया काफी अधिक है, ऐसे में भी उक्त फैसला सरासर अव्यवहारिक तथा अनुचित है,
वैसे यातायात व्यवस्था करना स्थानीय प्रशासन/पुलिस का कार्य है न कि एसटीए का, एसटीए पहले ही उसको मिली जिम्मेदारी का जनहित में पालन नहीं कर पा रहा है, तथा आम जनता एसटीए की कार्य प्रणाली से नाखुश है।
हर साल किराये बढ़ाकर आमजनता पर आर्थिक बोझ डालती रही है, इसलिए यातायात व्यवस्था में समुचित सुधार किया जाना चाहिए न कि इस आढ़ में आमजनता को परेशानी बढा़यी जाऐ, इसलिए अनंत आकाश ने कहा है कि हमारी पार्टी पुरजोर तरीके से एसटीए के जनविरोधी फैसले को वापस लेनी की मांग करती है।