उत्तर प्रदेश

समाजसेवी तेजपाल सिंह यादव को सैकड़ों लोगो ने दी श्रद्धांजलि।

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

सिंघावली अहीर गांव के रहने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय चौधरी तेजपाल सिंह यादव को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजनीतिक, शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर एक हवन का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मंत्रोच्चार के साथ स्वर्गीय चौधरी तेजपाल सिंह यादव जी की आत्मा की शांति के लिए हवन कुंड में आहुतियां डाली।

राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता रामपाल यादव ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी तेजपाल सिंह यादव एक महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे और लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा किया करते थे। बताया कि स्वर्गीय चौधरी तेजपाल सिंह यादव जी के चार पुत्र शिवराज सिंह – डिप्टी एसपी, दीपक यादव – प्रमुख समाज सेवी पिलाना ईट भट्टा वाले, एडवोकेट नितिन यादव व अमित यादव – गवर्नमेंट टीचर अपने पिता स्वर्गीय चौधरी तेजपाल सिंह यादव के दिखाएं रास्ते पर चलते हुए धार्मिक और समाज सेवा में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

रामपाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी तेजपाल सिंह यादव जैसी महान शख्सियतें कभी-कभार ही जन्म लेती है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा बागपत के जिला अध्यक्ष आनंद यादव, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बाबूराम यादव, नेशनल अवॉर्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अनीश यादव, एसआरएस यादव नोएडा, राजेश यादव लखनऊ सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button