राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।

मुंबई : टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने फाइनल में जगह बना ली है भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंची थी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 397/4 रन बनाए विराट कोहली ने वनडे करियर की 50वीं सेंचुरी जड़ते हुए 117 रन की शानदार पारी खेली। श्रेयस ने 105 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई। डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। शमी ने 7 विकेट लिए। वे मैन ऑफ द मैच रहे।

 

विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंची रोहित ब्रिगेड

 

भारत अब विश्व चैंपियन बनने से एक कदम दूर है। टीम इंडिया को फाइनल मैच खेलना है। यह मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

भारत ने 70 रनों से जीता मैच

 

398 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड टीम 327 रन पर सिमट गई। इसी के साथ 70 रनों से भारत ने मैच अपने नाम किया। मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button