त्यूणी : दिनांक 12 नवंबर 2023 की रात्रि थाना त्यूणी को मोरी गेट त्यूणी के पास स्थित एक लकड़ी के ढाबे में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल पुलिस व फायर सर्विस मौके पर पहुंची एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।
उक्त लकड़ी का ढाबा बनवारी लाल पांडे निवासी मन्योटि का था, जिसमे श्रीमती संगीता पत्नी सचिन की कपड़ों की तथा चंद्रा पत्नी ब्रह्मपाल का होटल व कॉस्मेटिक की दुकान थी। आग से दुकानों में रखा सभी सामान जल गया।
आग लगने के दौरान दोनों दुकाने बंद थी, आग से दुकान में रखा सिलेंडर भी फट गया। मौके पर पुलिस व फायर कर्मियों द्वारा ढाबे में रखें हुए 04 गैस सिलेंडरों को जलते हुए बाहर निकाला गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।