देहरादून : गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था गढ़ कोथिग द्वारा क्लेमनटाउन में आयोजित समारोह में पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, कोच एवं रेफरी डा0 विरेन्द्र सिंह रावत को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के द्वारा खेल जगत मे उचित कार्य करने पर नव निर्मित अयोध्या में राम मंदिर का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
रावत ने गढ़ कोथिक संस्था के समस्त पदाधिकारीयों जिसमें मुख्य संरक्षक पूर्व कर्नल एचएम बर्थवाल, अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल, महासचिव जयपाल सिंह रावत आदि का धन्यवाद दिया।
रावत ने लोक गायिका अनुराधा निराला के गीतों और हास्य व्यंग कलाकार संदीप छिलबट काआभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी गढ़वाली संस्कृति को संजोये रखने में गढ़वाली कलाकारों का मुख्य योगदान है।
रावत ने कहा कि भगवान राम मंदिर का स्मृति चिन्ह प्राप्त कर मेरा जीवन धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कर करोड़ो हिन्दुओं की विरासत स्वरूप श्री राम मंदिर प्रदान किया है।