
हरिद्वार : प्रदेश सचिव व टिहरी लोक सभा प्रभारी संजय खत्री के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय पहुंच कर जनपद टिहरी से ढरसाल,बादशाही ठोल ग्राम प्रधान नीतू डोडियाल, दिनेश डोडिया और पप्पू लाल ग्राम कोट गांव सहित कई लोगों ने बहुजन समाज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष शीशपाल सिंह चौधरी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली, पार्टी को जनपद टिहरी में मजबूत करने का संकल्प लिया।
प्रदेशाध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह द्वारा दिनेश डोडियाल को जनपद टिहरी के जिलाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई, जिला अध्यक्ष दिनेश डोडियाल ने कहा है कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी मुझे मिली है उसको मैं ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा साथ ही टिहरी में जल्द पार्टी की एक बड़ी बैठक होगी जिसमें कई कार्यकर्ता सदस्यता लेंगे।
बहुजन समाज पार्टी मंगलोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे स्वर्गीय सरवत करीम अंसारी के बेटे मोंटी रहमान से बसपा प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर पूर्ण विश्वास दिलाया कि इस दुख की घड़ी में बसपा आपके परिवार के साथ और हमेशा थी और हमेशा साथ रहेगी।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा है कि बसपा ने ऐसा मिलनसार और कर्मठ साथी को खोया है जिनकी भरपाई कभी भी नही की जा सकती है, इस दौरान बसपा प्रतिनिधि मंडल ने 2 मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि ।
इस दौरान महासचिव नाथी राम, प्रदेश सचिव व लोकसभा प्रभारी संजय खत्री, प्रदेश सचिव रति राम, टिहरी के नवनियुत जिला अध्यक्ष दिनेश डोडियाल, हरिद्वार जनपद जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, मोंटी रहमान, सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

