उत्तर प्रदेश

कैशपार कर्मी से 3.62000 हजार की दिन दहाड़े छिनैती।

चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र गांव के पास मां बंगला भगौती देवी मंदिर के पास से बाइक सवार तीन मुंह बांधे बदमाशो ने कैश पार कर्मियों बृजेश यादव व सत्य प्रकाश यादव से तीन लाख 62 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये हालांकि अभी तक कोई लिखित तहरीर पीड़ित पक्ष की ओर से बलुआ थाने में नही पड़ा है मौके पर एडिशनल एस पी, सीओ ,बलुआ इंस्पेक्टर व क्राइम ब्रांच जांच पड़ताल में जुटी है मामला सन्दिग्ध बताया जा रहा है तारगाँव में मनोज तिवारी के मकान में कैशपार माइक्रो क्रेडिट का ब्रांच है कैशपार कर्मी बृजेश कुमार व सत्यप्रकाश ने मारूफपुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को बताया कि क्षेत्र से वसूली के बाद ऑफिस में एकत्रित पैसे का मिलान करके मारूफपुर यूनियन बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे चकिया बिहारी मिश्र में माँ बंगला भगवती के पास बाइक सवार मुंह बांधे युवकों ने धक्का मारते हुए तीन लाख 62 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, बलुआ इंस्पेक्टर व क्राइम ब्रांच मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हुए है इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि अभी कोई लिखित तहरीर मिला नही है मौखिक सूचना पर जांच पड़ताल किया जा रहा है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जायेगा फिलहाल कैशपार कर्मियों द्वारा बताने पर सीसी फुटेज चेककर जांच किया जा रहा है ।

रिपोर्ट  : शमशेर चौधरी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button