धारदार हथियार से गला रेत कर की युवक की हत्या।
ब्रेकिंग चंदौली..
खबर यूपी के चंदौली से है जहा डीडीयू नगर नगर क्षेत्र के लोको कालोनी स्थित एक बंद पड़े पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार की सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से लोगो में सनसनी फैल गयी मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के वार के निशान मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले ली। पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल फोन ब्लड और गिलास जब्त कर जांच में जुट गई है मृतक के पेंट की जेब से मिले आधार और पैन कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त इस्लाम पुर निवासी शाकिब नेहाल के रूप में हुई मृतक शाकिब नेहाल अलीनगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर स्थित अपने ननिहाल में अपनी मां रोशन के साथ रहता था लोगो ने बताया कि काफी समय से साकिब के मा-बाप अलग अलग रह रहे थे शाकिब घर के ही पास एक मौलवी की गाड़ी चलाता था कुछ दिनों से उसने कारपेंटर का काम करना शुरू कर दिया था घर वालो के अनुसार रात में 08 बजे घर से कही चला गया था सुबह उसका खून से लथपथ शव घर के पास लोको कालोनी स्थित एक बंद पड़े पुराने पोस्ट आफिस के पास पड़ा मिला सूचना के बाद मुग़लसराय कोतवाली और अलीनगर थाने की पुलिसफ़ोर्स समेत सीओ अनिरुद सिंह एडिशनल एसपी विनय सिंह मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए ।