क्राइमदिल्ली

500 रुपये के लिए दोस्त ने ली दोस्त की जान।

नई दिल्ली : संदीप और शुभम दोनों गहरे दोस्त थे और साथ काम करते थे. साथ खाते-पीते अक्सर साथ ही नजर आते थे, लेकिन मात्र 500 रुपए के लिए हुए विवाद में दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन गया और शुभम ने चाकू मारकर संदीप की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. हत्या की यह वारदात द्वारका जिले के डाबरी थाना इलाके में हुई।

पुलिस को सूचना मिली की जीवन पार्क सोम बाजार रोड में एक अनजान सख्स घायल हालत में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बुरी तरह घायल एक शख्स पड़ा हुआ है. उसके चेस्ट, पेट पर, बैक साइड पर चाकू मारकर बुरी तरह घायल किया गया था. डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।

डीसीपी द्वारका एवं हर्षवर्धन ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार की देखरेख में टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से छानबीन शुरू की तो उसमें नजर आया की पांच लोग वहां पर मौजूद थे. जिनमें से लोकल इंटेलीजेंस की मदद से एक की पहचान शुभम के रूप में हो गई, जो जीवन पार्क का रहने वाला निकला।

पुलिस ने शुभम को पकड़ने के लिए लोकल इनफॉर्मर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद लेनी शुरू की. लगातार आरोपी अपना लोकेशन बदल रहा था. इसीबीच में ASI धर्मेंद्र को सूचना मिली कि आरोपी जनकपुरी के असालतपुर के पास पार्क में मौजूद है. पुलिस ने वहां पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

वारदात में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है . उसके बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि पैसे को लेकर उनके बीच में विवाद हुआ था जब 27 अक्टूबर को संदीप और शुभम साथ में थे. उन्होंने ड्रिंक किया और उसके बाद फिर इनमें बहस शुरू हो गई.पैसे को लेकर के संदीप ने पहले शुभम की पिटाई कर दी और कुछ देर के बाद फिर वह शुभम से पैसे को लेकर लड़ाई करने लगा . जिसके बाद गुस्से में आकर शुभम ने चाकू से संदीप पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. काफी समय तक ज्यादा खून बहने के कारण संदीप की बाद में मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button