भोजपुर : खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार को तरारी पुलिस ने मृतक का शव उसके ससुराल के आंगन से बरामद किया. पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद मृतक के शव को आंगन में ही दफना दिया था. साक्ष्य छुपाने के लिए जिस जगह पर शव को दफनाया, वहां फूल के पौधे लगा दिए ताकि किसी को शक नहीं हो. मंगलवार को छानबीन के दौरान शव बरामद होने पर मृतक की पत्नी ने राज खोले।
पत्नी ने खोले कई राजः बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय युवक अपने ससुराल गया था. काफी दिनों बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटा तो पिता को शक हुआ, इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने खोजबीन की तो चौकाने वाले खुलासे हुए. युवक की पत्नी ने जो बात बतायी उससे सभी होश फाक्ता हो गए।
घटना के बाद शव को आंगन में दफनायाः शव मिलने के बाद पिता के बयान पर पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने शव को दफनाने की बात कबूल की है, लेकिन उसने हत्या करने से इंकार कर दिया. पत्नी ने बताया कि दोनों के बीच सोमवार की रात झगड़ा हुआ था. इसके बाद युवक खुद को कमरे में बंदकर गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर लिया. इसके बाद पड़ोस के युवक को बुलाकर उसके शव को आंगन में ही दफन कर दिया गया।
मृतक की पत्नी का चल रहा था प्रेम-प्रसंग’:मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पिता ने बताया कि उसका बेटा हरियाणा में ट्रक चलाने का काम करता था. किसी काम से हिमाचल गया था, जहां एक व्यक्ति से जान पहचान हुई थी. जिसने अपनी साली से दोनों की शादी करा दी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी घर आ गए।
मंगलवार को युवक का शव उससे ससुराल से बरामद किया गया है. युवक के शरीर और गर्दन पर जख्म के निशान मिले हैं. कान से खून भी निकल रहा था. पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पिता के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.”-प्रदीप कुमार भास्कर, तरारी थानाध्यक्ष।