नई दिल्ली : विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। अफगानिस्तान के इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड टीम 215 रन ही बना सकी। अफगान के लिए मुजीब और राशिद ने 3-3 विकेट लिए। नबी को दो सफलता मिली।यह इस विश्व कप में अफगानिस्तान की तीन मैचों में पहली जीत है, जबकि इंग्लैंड की दूसरी हार है। इंग्लैंड को इससे पहले न्यूजीलैंड ने हराया था। इंग्लिश टीम एकमात्र मैच बांग्लादेश से जीती है।
40.3 ओवर में ढेर हुई इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। टीम के लिए हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। जबकि डेविड मलान ने 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्याया रन नहीं बना सका।
अफगानिस्तान की पारी
सलामी बल्लेबाज गुरबाज और इब्राहिम जादरान (28 रन) के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई। मध्यक्रम में बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के कारण टीम 300 रन के आंकड़े तक पहुंच नहीं पाई। अफगान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80 रन बनाए। उन्होंने 57 गेंदों में चार छक्के और आठ चौके लगाए। इकराम के बल्ले से 58 रन निकले। मुजीब और इब्राहिम 28-28 रन पर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए।