उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

मित्र पुलिस ने बुजुर्गों के घर पहुंचकर, सुरक्षा/सेवा/सहयोग का दिलाया भरोसा।

थाना रानीपोखरी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद मे एकल रूप से निवासरत बुर्जगो की सुरक्षा व सहयोग प्रदान किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुक्रम मे थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र (थानों/भोगपुर)मे एकल रूप से निवासरत बुर्जगो से उनके घर जाकर कुशलक्षेम पूछी गयी तथा सभी बुर्जगो को भरोसा दिलाया गया है कि रानिपोखरी पुलिस प्रत्येक स्थिति मे आपकी सुरक्षा/सेवा व सहयोग हेतु तत्पर है।

सभी बुर्जग व्यक्तियो को थाना रानीपोखरी व सम्बन्धित अधिकारी/कर्म0गणो के नम्बर उपलब्ध कराये गए। पुलिस की इस पहल पर थाना क्षेत्र मे निवासरत बुर्जग व्यक्तियो द्वारा सरहाना की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button