Blog

सीपीएम ने इन्दिरा मार्केट रि – डैवलपमेंट में सामक निर्माण कम्पनी के प्रबन्धकों का घेरावकर ज्ञापन सौंपा।

देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान में पड़े ठप्प कार्य को शुरू करने तथा प्रभावितों को जनसुविधाएं देने की मांग को लेकर सामक कम्पनी के प्रबन्धकों का घेराव कर ज्ञापन दिया ।साथ ही एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री ,सचिव आवास ,आयुक्त गढ़वाल/अध्यक्ष एमडीडीए ,उपाध्यक्ष एमडीडीए तथा सचिव एमडीडीए को ज्ञापन प्रेषित किया ।
घेराव के दौरान कार्य में हो रहे बिलम्ब तथा प्रभावितों को सुविधा न मिलने पर पार्टी ने रोष व्यक्त किया ।इस दौरान परियोजना प्रबन्धक श्री अमन सैनी को मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन दिया गया जिसपर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई तथा अस्थाई मार्केट में जनसुविधाओं की बहाली का आश्वासन दिया ।
इस अवसर दो बिन्दुओं को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
(1) ठप्प पड़े इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान का कार्य शुरु किया जाऐ ।
(2)अस्थाई मार्केट में पार्किंग शौचालय ,मूत्राशय ,पेयजल ,साफ सफाई ,रंगरोगन ,मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र किया जाऐ ।
इस अवसर पर जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,माला गुरूंग ,,सीटू सचिव लेखराज ,कमरूद्दीन ,भगवन्त सिंह ,अशोक कुमार ,यू एन बलूनी ,रविंद्र कुमार ,प्रदीप कुमार ,रामसिंह,अभिषेक ,एजाज ,इमरान ,टिंकू ,विजय ,संजय कुमार ,मनमोहन ,अनिल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button