केदारनाथ : मानसून खत्म होते ही इन दोनों एक बार फिर केदारनाथ धाम में भक्तों की चहल-पहल देखने को मिल रही है, श्रद्धालु भारी मात्रा में इन दिनों बाबा केदार के दर्शन करने के लिए धाम में पहुंच रहे हैं, लेकिन 2 अक्टूबर की दोपहर को जब मौसम खराब हुआ तो इसका असर हेली सेवाओं की उड़ान पर भी देखने को मिला है।
गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहे ट्रांस भारत के एक हेली को खराब मौसम के चलते आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी, आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित पांच यात्री सवार थे सभी यात्री सुरक्षित है, पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर लैंडिंग कराया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि दोपहर बाद केदार घाटी में मौसम खराब होने के चलते घाटी में कोहरा लग गया। गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए ट्रांस भारत का एक हैली उड़ान भर चुका था,इसी बीच मौसम बहुत खराब हो गया एवं विजिबिलिटी न के बराबर हो गई। लेकिन पायलट की सूझबूझ से गरुड़चट्टी के पास हैली को आपातकाल लैंडिंग करवाई गई।
हैली में दो पायलट समेत 5 यात्री थे,सभी सुरक्षित हैं।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलती ही रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेज दिया गया है।