दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षको का प्रशिक्षण का हुआ समापन।
स्योहारा : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी) अमरोहा पर पी0आर0आई0 एस0एच0जी0 कन्वर्जेंस हेतु ग्राम प्रधान एवं वी0ओ0 /स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षको का प्रशिक्षण का शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत एसके सिंह, सीनियर फैकल्टी संभल डॉक्टर नवनीत शेखर, सीनियर फैकल्टी अमरोहा सतेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया था। जिसका मंगलवार को प्रशिक्षण का राष्ट्रीय गान एवम् प्रमाण पत्रों के वितरण के साथ समापन किया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिवस में सीनियर फैकल्टी संभल डॉक्टर नवनीत शेखर सिंह द्वारा स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठन एवं सीएलएफ का निर्माण कैसे होता है, इनके निर्माण के क्या उद्देश्य हैं यह कैसे कार्य करते हैं एवं ग्राम के विकास में इनकी क्या-क्या भूमिका है पर विस्तार से चर्चा की। सीनियर फैकल्टी अमरोहा सत्येंद्र शर्मा द्वारा गरीबी उन्मूलन हेतु वीपीआरपी के निर्माण की प्रक्रिया, चरण, हकदारी का अधिकार, आजीविका विकास, सार्वजनिक वस्तुएं, साधन, साधन का विकास, सामाजिक विकास की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्राम पंचायत विकास योजना में वी पी आर पी को कैसे शामिल करना है इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण में बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा एवम् जनपद संभल से कुल 40 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण को प्राप्त किया। ये प्रशिक्षक 16.10.2023 से ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों तथा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को गरीबी उन्मूलन हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना कैसे बनायेगे को सिखाएंगे। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक इशांत कुमार शर्मा, जुनैद हवा, मौहम्मद वसीम,लव कुमार, प्रीति देवी,रीता शर्मा, कुलवीर सिंह, जितेंद्र कुमार,दीपांकर चौधरी, प्रीति देवी,रेखा सैनी, ममता,बबली,संगीता,कुलदीप कुमार आदि प्रशिक्षक मौजूद रहे।