आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक।

रिर्पोट नसीम अहमद
बिजनौर! स्योहारा थाना प्रांगण मे आगामी त्योहारों को लेकर की गई शांति समिति की बैठक। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर शुभ सुचित की अध्यक्षता में थाना स्योहारा प्रांगण में आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी व बारह वफात को लेकर स्योहारा थाना प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सुचित ने बताया कि त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपील भी की साथ ही क्षेत्रीय लोगों से संवाद भी किया वही स्योहारा थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने आगामी त्योहारों की अग्रिम बधाई देते हुए क्षेत्र की जनता से त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपील की और कहां कानून का सम्मान नहीं करने वालों पर कठोर कार्यवाही की बात कही जिसमें नगर से आए नगर के गणमान्य लोग भाजपा व व्यापारी नेता अरूण कुमार वर्मा, चेयरमैन फैसल वारसी, ब्लॉक प्रमुख उज्वल चौहान, डॉक्टर विनीत देवरा, डॉक्टर यज्ञदत्त गोड, पियुस रस्तौगी, मौलाना कामिल हसन, मौलाना सकील अहमद, चंद्रकांत त्यागी, विशाल चौहान, देवेंद्र सिंह, इकबाल रूमानी,थाने का स्टाफ वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू सिंह, सहसपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार तोमर, स्योहारा कस्बा इंचार्ज भारत सिंह, उपनिरीक्षक हरिओम गौतम, उपनिरीक्षक गौरव गौतम, उपनिरीक्षक मेन सिंह, उपनिरीक्षक देवदत्त सिंह, हेड कांस्टेबल बृजपाल सिंह, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।