देहरादून : समाज में आये दिन बढ़ रही अराजकता, हिंसा व गैरकानूनी घटनाओं ने उत्तराखंड वासियों की भी चिंता बढ़ा दी है इसी के चलते समाज सेवियों व बुद्धिजीवियों ने एनएपीएसआर के रायपुर रोड़ स्थित बुक बैंक मे एक शांति बैठक का आयोजन किया । यूं तो हम 21वीं सदी मे जी रहे हैं । संविधान ने हर इंसान को बराबर का हक दिया है, किन्तु विगत कुछ वर्षों मे हमारे समाज मे असहेज और अमान्य बदलाव देखने को मिल रहे हैं जिस के कारण मानवता व इंसानियत शर्मशार हो रही है । समाज के ऐसे ही मुद्दों पर व आपसी भाईचारे व प्रेम को बढ़ाने के लिए एनएपीएसआर के बुक बैंक मे देहरादून के कई प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ समाज सेवियों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी व पर्यावरणविद श्री रवि चोपड़ा ने एवं संचालन वरिष्ठ उत्तराखंड आंदोलनकारी श्रीमती कमला पंत जी ने किया । बैठक मे उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार के माध्यम से आजकल के बिगड़ते सामाजिक माहौल और उसके सुधार के लिए कैसे प्रयास कर सकते हैं इस पर प्रकाश डाला । इसमे एक आम आदमी समाज के प्रति अपनी मौलिक भूमिका कैसे निभा सकता है और इसके हम अपने स्तर पर सरकार व कानून की कैसे मदद ले सकते हैं या कर सकते हैं इस पर भी चर्चा हुई । लगभग दो घण्टे चली शांतिपूर्ण बैठक मे कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए साथ ही बैठक में उपस्थित समाज सेवियों ने यह भी निर्णय लिए की इस प्रकार की शांति सन्देश बैठकों का आयोजन सभी साथी अपने-अपने स्तर पर करते रहेंगे ।
बैठक मे वरिष्ठ पर्यावरणविद रवि चोपड़ा, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के०जी०बहल, उत्तराखंड महिला मंच से वरिष्ठ आंदोलकारी कमला पंत, निर्मला बिष्ट, दून सिख वेलफेयर सोसायटी से सरदार जी०एस०जस्सल, जस्मिन्दर कौर, डॉ० इल्मा इजहार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी मंच से मुकेश नारायण शर्मा, इंसानियत मंच से सरदार परमजीत सिंह कंकड़, पूरन बर्थवाल, वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोचन भट्ट, विकास खन्ना, एनएपीएसआर से राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, संजय कुमार, मोहम्मद जाहिद सिद्दीकी, बीना शर्मा, कविता खान, सीमा नरूला, रामतीरथ यादव, एवं मुन्ने ने अपने विचार रखे ।