सावित्री बाई फूले परिनिर्वाण दिवस पर BAP का हुआ गठन।
संविधान पत्रिका व संविधान सभा का हुआ विमोचन।

बिजनौर : सावित्री बाई फूले की परिनिर्वाण दिवस व राष्ट्रिय न्यायाधीश दिवस के अवसर पर बहुआयामी पार्टी (BAP) का गठन किया गया और संविधान पत्रिका व संविधान सभा का विमोचन किया गया जिस की अध्यक्षता मो0 आमिश खान राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा की गई उन्होंने बहुआयामी विचार धारा को पार्टी की विचार धारा बताया जिसमें उपस्थित डा० काज़िम, सैय्यद अज़ीम अहमद कोषाध्यक्ष, सचिव मोबीन गाज़ी कास्तवी, अनुज पाण्डेय सलाहकार व इस्तियाक अली मंसूरी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सरकार से राजा लोने सिंह के नाम से एक विश्व विद्यालय की मांग की गई व लखीमपुर जनपद में शिक्षा की नई क्रांति जगाने की बात कही गई जिसमे भारी संख्या में सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बहराइच जनपद से उपस्थित हुए इमरान गोपनियक, मीडिया से मो0 अकील प्रदेश मीडिया प्रभारी, शिवम दिक्षित, अतुल मिश्रा, सर्वेश शुक्ला, योगेश वर्मा, दीपक पंडित आदि।


