
देहरादून : आर टी ओ प्रवर्तन देहरादून के तत्वावधान में डॉ0 अनीता चमोला, आरटीओ, प्रवर्तन, देहरादून के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आज दिनांक 24 जनवरी, 2026 को पंकज श्रीवास्तव, एआरटीओ,(प्रवर्तन) देहरादून द्वारा देहरादून में जोमेटो, बिल्किंट, जैप्टो आदि ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से फूड आदि डिलीवरी करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत एआटीओ, प्रवर्तन, देहरादून की टीम द्वारा हरिद्वार बाईपास, शिमला बाईपास, ई0सी0 रोड़, 06 नम्बर पुलिया आदि क्षेत्रों में ब्लिंकिट, जैप्टो के स्टोर्स पर जाकर दुपहिया वाहन चालकां के डीएल, वाहन के प्रपत्रों का सत्यापन किया गया। टीम द्वारा मौके पर फूड डिलीवरी में लगे 268 दुपहिया वाहनों की सूची भी सत्यापन हेतु प्राप्त की गयी।
इस दौरान टीम द्वारा उपस्थित डिलीवरी ब्वायज को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग भी किया गया तथा सामान की डिलीवरी हेतु तेज गति से वाहन न चलाने, रॉंग साईड वाहन न चलाने, चालक का डीएल तथा सभी प्रपत्र रखने के लिए निर्देशित किया गया।
एआरटीओ, प्रवर्तन , देहरादून द्वारा बताया गया कि यह कार्यवाही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एंव यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किये जाने हेतु की गयी है तथा मंगलवार से वाहनों की चैकिंग हेतु अभियान भी चलाया जायेगा।

