उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

VMD स्क्रीन के माध्यम से चलाया व्यापक सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान।

देहरादून : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर परिवहन विभाग, आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा, देहरादून द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु एक व्यापक जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन (Offences) जैसे— ओवरस्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव, रेड लाइट जंपिंग, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, गलत साइड ड्राइविंग/ओवरलोडिंग आदि गंभीर विषयों पर आधारित जागरूकता वीडियो शहर में स्थापित VMD (Variable Message Display) स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

देहरादून जनपद के 48 प्रमुख स्थानों पर स्थापित VMD स्क्रीन पर यह सड़क सुरक्षा संदेश पूरे माह लगातार (Throughout the Month) चलाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों तक जागरूकता संदेश पहुँच सके और नियम पालन को प्रोत्साहन मिले।

परिवहन विभाग का उद्देश्य है कि नागरिक यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है।

इस संबंध में डॉ. अनीता चमोला (आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा, देहरादून) ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत विभाग का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा यातायात नियमों के पालन को जन-आंदोलन बनाना है।

उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन केवल चालान का विषय नहीं है, बल्कि यह मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा है। इसी दिशा में देहरादून के 48 प्रमुख स्थानों पर VMD स्क्रीन के माध्यम से पूरे माह जागरूकता वीडियो चलाकर नागरिकों को नियमों के प्रति संवेदनशील, सतर्क एवं जिम्मेदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

डॉ. चमोला ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, ड्रिंक एंड ड्राइव एवं ओवरस्पीडिंग से बचें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें तथा नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button