
देहरादून : बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड मोहित आनंद ने अवगत कराया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेशानुसार उत्तराखंड पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है।
मोहित आनंद ने बताया है कि बहुजन समाज पार्टी ने जाफर मालिक, डा० नाथीराम, आदेश कुमार भीम राव अम्बेडकर को प्रदेश प्रभारी बसपा उत्तराखंड बनाया गया है, साथ ही रामकुमार राणा को हरिद्वार और विनोद कुमार गौतम को उधम सिंह नगर और मोहन कोहली को बागेश्वर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रदेश प्रभारी के साथ ही डॉ नाथी राम को पौड़ी लोकसभा और आदेश कुमार को हरिद्वार लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड मोहित आनंद ने कहा है कि मुझे उम्मीद ही नहीं वल्कि पूरा भरोसा है कि नवनियुक्त बसपा पदाधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा पार्टी संगठन में कार्य करेंगे।

