
हल्द्वानी : गौलापार क्षेत्र से आई इस घटना ने न्याय व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है, सिस्टम की बेरुखी और मानसिक उत्पीड़न से परेशान 40 साल के सुखवंत सिंह ने होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उधम सिंह नगर के काशीपुर में हुई करीब चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बाद सुखवंत न्याय की गुहार लगा रहे थे, लेकिन उन्हें कहीं से राहत नहीं मिली, आत्महत्या से ठीक पहले सुखवंत सिंह ने फेसबुक लाइव आकर उधम सिंह नगर पुलिस और आला अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए, उन्होंने यहां तक दावा किया कि उनसे जबरन पैसों की मांग की गई।
इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए है, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निगरानी में मजिस्ट्रेट जांच होगी… परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि दुखद घटना की जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यदि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति, अधिकारी या संस्था की भूमिका पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार का रुख साफ है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

