उत्तराखंडदेहरादून

मेरठ में हुई घटना की आग दून की गलियों में पहुंची।

अंकित भंडारी केस को लेकर उत्तराखंड बंद का ऐलान।

देहरादून : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू), अंबेडकर युवक संघ, संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा, भीम आर्मी द्वारा अंकिता भंडारी एवं सरधना मेरठ की घटना का विरोध करते हुए करनपुर छात्रावास से डीएल चौक तक कैंडल मार्च किया गया तथा 11 जनवरी के बंद को सफल बनाने का जनता से आह्वान किया गया।

विभिन्न वक्ताओं ने एक सुर में राजपुर विधायक खजान दास और बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान का कड़ा विरोध किया। कहा कि दलित समाज बलात्कारियों और हत्यारों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा, चाहे वह दुष्यंत गौतम ही क्यों न हो!

डीएल चौक पर सीटू के जिला सचिव लेखराज ने कहा कि धामी और योगी महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने में विफल हैं। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए की गई CBI जांच की संस्तुति मात्र एक कोरी घोषणा है, यह जांच एक सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में होनी चाहिए। साथ ही कल के बंद को सफल बनाने की अपील की और उनकी यूनियन बंद में शामिल होगी। बस, ऑटो, ड्राइवर, कंडक्टर, ई-रिक्शा, सेलाकुई, राजा रोड, विकासनगर यूनियनों ने बंद को समर्थन दिया है।

एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ने कहा कि CBI जांच हो तो किसी सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो, अन्यथा कोरी संस्तुति का कोई औचित्य नहीं है। इसके अलावा बुलडोजर द्वारा सबूत मिटाने वाले तमाम अधिकारियों पर कार्यवाही हो। साथ ही राज्य में स्पा सेंटर और रिजॉर्ट में चल रही वैश्यावृत्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगे।

जिला रविदास सभा के अध्यक्ष और भीम आर्मी के उपाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि हम अंकिता भंडारी और मेरठ दोनों घटनाओं का विरोध करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के बलात्कारियों को बचाने का विरोध करते हैं तथा भीम आर्मी इसका पुरजोर विरोध करती है और बंद का समर्थन करती है।

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमन उज्जैनिवाल ने कहा कि भाजपा के लोगों द्वारा अंकिता हत्याकांड में शामिल VIP दुष्यंत गौतम का नाम उजागर होने पर उसको बचाने वाले राजपुर विधायक खजान दास की कड़े शब्दों में निंदा की। आने वाले समय में वाल्मीकि समाज इनका पुरजोर विरोध करेगा और मोहल्लों में इनका बहिष्कार करेगा।

अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष दिलेराम रवि जी ने कहा कि अंबेडकर युवक संघ खजान दास और महेंद्र भट्ट द्वारा दलित नेता को बचाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कल बंद में शामिल होने की घोषणा की है।

अंबेडकर युवक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सीटू सदस्य बंटी सूर्यवंशी ने कहा कि जब वीडियो लीक में साफ-साफ दुष्यंत गौतम का नाम सामने आ रहा है तो भाजपा सरकार उन्हें क्यों बचा रही है।

सीटू के जिला सचिव और डीएवी कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी जी ने सीटू की तरफ से बंद का समर्थन करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में CBI जांच होनी चाहिए।

आशा वर्कर यूनियन की प्रांतीय महामंत्री लोकेश देवी ने कहा कि भाजपा सरकार में न सिर्फ बहन-बेटियां बल्कि लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं, जिसका हमारी यूनियन विरोध करती है। हम अंकिता भंडारी के लिए अंतिम छोर तक लड़ाई लड़ेंगे।

प्रदर्शन में एसएफआई प्रदेश सचिव शैलेंद्र परमार, कनिका, अंशिका, मुकुल, विजय रमोला, गुरमीत, मयंक, मनीष कमानिया, भीम आर्मी के कपिल, सोनू, नरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, विजय, डॉक्टर सुनील कुमार, अशोक कुमार, मानु कुमार, आकाश कुमार, विकास कुमार आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं दलित समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button