
देहरादून : अंकिता भंडारी प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जनता की भावना का है सम्मान हमेशा भारतीय जनता पार्टी करती है। उदाहरण के तौर पर जब एक पेपर लीक का मामला आया था उसमें भी सीबीआई जांच की डिमांड करी गई और वो जनता की एक भावना थी, युवाओं की एक दर्द था, युवाओं का एक सरकार से अपेक्षा थी जिसपर पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा दिल दिखाते हुए उस मांग को भी स्वीकार किया मुझे पूर्ण उम्मीद है कि अगर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तो उत्तराखण्ड की मातृशक्ति के आशीर्वाद से बनी है, उत्तराखंड के युवाओं के साथ से बनी है, बुजुर्गों के आशीर्वाद से बनी है। और अगर उत्तराखंड की भावना है कि उसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए तो मुझे लगता है पुष्कर सिंह धामी कहीं ना कहीं उस भावना का सम्मान करेंगे।

