
चमोली : अलकनंदा नदी पर टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारर्पोरेशन की निर्माणाधीन पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के साइट पर रात में बड़ा हादसा हो गया.. सुरंग के अंदर कर्मचारियों, श्रमिकों और सामान ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकराकर पलट गईं।
हादसे में 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए.. ट्रेन में 110 लोग सवार थे। इनमें सुरंग में काम कर रहे इंजीनियर, कर्मचारी और श्रमिक शामिल हैं.. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. जिलाधिकारी और एसपी देर रात ही जिला चिकित्सालय पहुंच गए और घायलों का हाल जाना.. हादसे का प्रारंभिक कारण सामान ला रही ट्रेन का ब्रेक फेल होना माना जा रहा है।

