
देहरादून : एनसीपी राष्ट्रीय प्रवक्ता व यूथ सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा का देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ व यमुनोत्री यात्रा कर राजधानी देहरादून पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने नेहरू कॉलोनी कार्यालय पर किया जोरदार स्वागत।
साथ ही प्रेस वार्ता कर उन्होंने भाजपा सरकार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाओं है भाजपा सरकार की जमानत जप्त हो जाएगी, उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो खरीद फरोख्त कर एनसीपी व दूसरी पार्टियों को तोड़ने का कार्य किया है वो इन्हे आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा, देश में बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर है, जिसे रोकने में केंद्र व राज्य सरकारें पूर्ण रूप से फेल हुई हैं।
उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में करोड़ों का बजट पास होने के बावजूद विकास कार्य ना होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि का दुर्भाग्य है, भाजपा सरकार ने राज्य को सिर्फ लूटने का कार्य किया है, पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद बेरोजगार युवा सड़कों पर है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होना दुखद है।
उत्तराखंड में संगठन को मजबूत कर तीसरे विकल्प को तलाश रहे राज्य की जनता को एनसीपी पूरा करेगी। जिस प्रकार एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र में युवाओं व किसानो के बीच कार्य करा है उसी प्रकार उत्तराखंड राज्य में भी एनसीपी जन सेवा कर आगामी चुनाओँ में प्रतिभाग करेगी।
इस दौरान प्रेस वार्ता में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव सौरभ आहूजा सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

