
देहरादून : सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू आज सीटू कार्यालय में संपन्न हुई बैठक के पश्चात सीटू कार्यालय के बाहर राजपुर रोड गाँधी पार्क के समीप श्रम सहिताओं कि प्रतियाँ फूँक के केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया बैठक सीटू से संबध विभिन्न यूनियनो के पदाधिकारी ने हिस्सेदारी की बैठक में वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार के द्वारा 4 श्रम संहिताएं लागू करने का विरोध किया।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से तय किया गया कि कर शर्म संहिताओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत मजदूरों के बीच में जाकर श्रम संहिताओं के द्वारा उनके ऊपर जो हमले किए जा रहे हैं उसके बारे में बताना श्रम सहिताओं कि जगह -जगह प्रतियाँ फूँकना। सीटू 15 दिसंबर 2025 को उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) कार्यालय कोलागढ़ रोड देहरादून पर प्रदर्शन करेंगी।
इसके साथ ही सांसदों को ज्ञापन देने के कार्यक्रम भी तय किये गए है।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी,भोजन माता व आशा वर्कस भी अपनी मांगो पर प्रदर्शन करेंगी।
इस अवर पर भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार बोर्ड उत्तराखण्ड के द्वार लम्बे समय से लंबित सहायता आवेदनो को डम्प किया हुआ है व निर्माण संघ के द्वारा वर्कर्स को दिए जाने वाले प्रमाण पत्रों को नहीं मानने व बोर्ड कि कार्यप्रणाली के खिलाफ भी बोर्ड मुख्यालय के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री लेखराज ने किया अध्यक्षता सीटू के जिलाध्यक्ष एस. एस. नेगी ने किया।
इस अवसर पर सीटू ले उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, कृष्ण गुनियाल, सचिव अभिषेक भंडारी, जितेंद्र गुप्ता, श्रीमती प्रेमा,कार्यालय सचिव सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, नरेन्द्र सिंह,हरीश कुमार, ,सोनू कुमार, जितेंद्र बिजलवान, लोकेश देवी, मीणा नेगी, सुनीता, कमला देवी,प्रभा संगीता बिष्ट वंदना,मोहन सिंह गुसाई, बेग सिंह राणा, पार्वती, साहिल, मनिंदर बिष्ट, दीक्षांत आदि उपस्तिथ थे।

